Chhapra: मंगलवार को शहर के छपरा क्लब परिसर में इनर व्हील क्लब ऑफ छपरा का पदस्थापना समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर रानी सिन्हा ने क्लब की प्रेजिडेंट का पदभार संभाला, वहीं अपर्णा मिश्रा को सचिव बनाया गया.


इस मौके पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गायत्री अर्याणि ने क्लब के सदस्यों को संबोधित किया. इस असवर पर प्रेसिडेंट रानी सिन्हा ने कहा कि उन्होंने करिंगा गावँ को अडॉप्ट किया है. जहां वो गरीबों और दलितों को रोजगार दिलाने के अवसर पर कार्य करेंगी.

इस अवसर पर सचिव अर्पणा मिश्रा ने इस वर्ष क्लब द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यों को सदस्यों को बताया.
इस कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में इनर व्हील सदस्यों ने हिस्सा लिया. वहीं मंच का संचालन रोटरी छपरा की पास्ट प्रेसिडेंट आशा शरण ने किया.

 

Chhapra: रविवार को इनर व्हील क्लब द्वारा जिला पदस्थापना समारोह मनाया गया. इस अवसर पर वर्त्तमान मंडलाध्यक्ष स्वेता सिन्हा ने नई मंडलाध्यक्ष गायत्री आर्यानी को पदस्थापित किया. श्रीमती आर्यानी ने इनर व्हील के अंतर्गत बिहार झारखण्ड से आये तमाम सदस्यों को अपने मंडलाध्यक्ष चुने जाने पर आभार व्यक्त किया. साथ ही सत्र 2018-19को सफल बनाने के लिए सक्रीय सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की.

इस अवसर पर गायत्री आर्यानी ने इनर व्हील क्लब के बारे में सभी को बताया और क्लब के उद्देश्यों ने सभी को अवगत कराया. इस अवसर पर रानी सिन्हा, अपर्णा मिश्रा, किरण सहाय, करुणा सिन्हा, गायत्री आर्यानी इनर व्हील क्लब की चार्टर मेंबर है. वे छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता की पत्नी है.

कार्यक्रम के पूर्व वर्तमान मंडलाध्यक्ष श्वेता ने बैठक की शुरुआत इनर व्हील की प्रार्थना के साथ की. इस अवसर पर जिला सेक्रेटरी सरिता प्रसाद द्वारा पिछले बैठक की संपुष्टि तथा पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के बारे में बताया गया. वहीं पूनम ठाकुर ने ISO, रिता झा ने एडिटर रिपोर्ट और अरुणा तनेजा ने DHCC का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जिसके बाद पूनम ठाकुर ने प्रस्तावित बजट पेश किया.

 

इस क्लब के दुनिया के 103 देशों में कार्यरत है. भारत में क्लब के 27 जिले है. जिनमे 1240 क्लब कार्यरत है. बिहार और झारखंड को मिलाकर बनाये गए जिला 325 में कुल 48 क्लब कार्यरत है.

इस समारोह में इनर व्हील के सदस्यों के साथ स्थानीय विधायक सी एन  गुप्ता, रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद, रोटरी सारण के श्याम बिहारी अग्रवाल आदि उपस्थित थे.