Chhapra: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में आशा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जिससे ओपीडीमें स्वास्थ्य सेवा बाधित हो गया. अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले 18 दिनों से जिलेभर में लगातार हड़ताल किया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार को दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल ओपीडी गेट के समक्ष बैठकर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के विरोध में भी नारे लगाए.

आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही है. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि के रूप में उन्हें बहुत ही कम पैसे मिलते हैं. सरकार इसे बढ़ाकर कम से कम ₹18000 प्रति महीना करे. आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल से सदर अस्पताल के ओपीडी पहुंचे दूर-देहात के मरीजों को भी वापस लौटना पड़ा.