Chhapra: शहर के जगदम महाविद्यालय के समीप अवस्थित क्षत्रिय निवास परिषद में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा SC-ST एवं जातिगत आरक्षण के विरोध में आपात बैठक की गई.

बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉक्टर विजय राज सिंह ने की. सभा में उपस्थित कोर कमेटी सहित प्रमुख सभी छत्रिय योद्धाओं ने ST-SC एक्ट के विरोध में पुरजोर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया. सदस्यों ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के एससी एसटी एक्ट में के मामले में 20 मार्च 2018 के निर्णय को देश की सरकार अभिलंब बहाल करें, साथ ही जातिगत आरक्षण को खत्म कर आर्थिक रूप से गरीब सभी वर्गों को आरक्षण दे.

इस अवसर पर बिहार प्रदेश के प्रधान महासचिव डॉ धीरज सिंह, शैलेश सिंह, CPS के निर्देशक हरेंद्र सिंह, कामेश्वर सिंह, रमाकांत सोलंकी, संदीप सागर, अभिमन्यु सिंह, दिनेश सिंह, अमित सिंह, सौरभ सिंह, बृजेंद्र सिंह आदि शामिल थे.

Chhapra: अल्पसंख्यक मुस्लिम आरक्षण अभियान के तत्वावधान में सोमवार को नगरपालिका चौक पर महाधरना का आयोजन एडवोकेट मनौवर हुसैन के अध्यक्षता में किया गया. महाधरना में वक्ताओं ने सच्चर कमीटी की अनुशंसा को लागू करने तथा केंद्र और राज्य सरकार से मुसलमानों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की.

लोगों को सम्बोधित करते हुए मनौवर हुसैन ने कहा कि सच्चर कमिटी ने अपने रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा है कि मुसलमानों के हालात दलितों से भी बदतर है, इसलिए उन्हें आरक्षण देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए. ताकि मुसलमानों का विकास हो सके.वहीं हाफ़िज़ रज़ा ख़ान छपरवी ने कहा कि 1960 में जब आबादी मुसलमानों की कम थी, तब मुस्लिम 16 प्रतिशत नौकरी में थे. मगर अब सिमट कर आंकड़ा ढ़ाई प्रतिशत पहुँच गया है.

इस महाधरना को मौलाना सगीर अहमद, मौलाना नसीम, हाफ़िज़ सेराज रज़वी, मो०सद्दाम, डॉ०मक़सूद आलम, विधी मण्डल उपाध्यक्ष सियाराम सिंह ने संबोधित किया. वहीं श्री छपरवी ने कहा की अब ये आंदोलन पटना में भी जल्द होगा. इसके साथ ही जिलाधिकारी सारण के माध्यम से प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन दिया गया.

इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता सियाराम सिंह ने किया. इस अवसर पर तौसीफ अंसारी, मक़सूद ख़ान, बिस्मिल्लाह अंसारी, सरताज ख़ान, मौलाना आफ़ताब, बहादुर ख़ान, नौशाद रज़ा,मौलाना शमीम इत्यादि सहित कई लोग उपस्थित थे.

हैदराबाद: कापू समुदाय के सदस्यों द्वारा पिछड़े वर्ग की श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन रविवार को हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने पूर्वी गोदावरी जिले के तुनी रेलवे स्टेशन पर रत्नांचल एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लगा दी जिससे विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम प्रखंड में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई. विजयवाड़ा स्टेशन के प्रबंधक एन सुरेश बाबू ने कहा कि हालांकि रेलवे अधिकारियों के समय पर हस्तक्षेप से घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी.

उन्होंने कहा कि अपने नेता और पूर्व मंत्री मुद्रागडा पदमनाभ द्वारा संबोधित किये जाने वाली जनसभा में शामिल होने के लिए तुनी में एकत्रित प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर पथराव किया और कुछ पुलिसकर्मियों पर हमला किया. इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की.