इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के आगौथर नंदा गांव में एक वृद्ध को जंगली सुअर ने काट लिया. घायल वृद्ध को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक गांव के ही देवेंद्र ओझा बताए जाते है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक देवेंद्र ओझा सोमवार की सुबह अपने खेत पर गेहूं देखने जा रहे थे. इसी बीच रास्ते मे उन्हें जंगली सुअर दिख गया. जिसे देख वह चिल्लाकर भागने लगे. लेकिन इसी बीच सुअर ने उनपर हमला कर दिया. आसपास के लोग हल्ला सुनकर भागे भागे उनके पास आये लहूलुहान जमीन पर घायल अवस्था मे गिरे देवेंद्र ओझा को आनन फानन में इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.इस घटना के बाद गांव के लोग डरे हुए है और तरह तरह की चर्चा कर रहे है. अभी भी वह जंगली जानवर की पहचान नही कर पा रहे है. कुछ लोगो का कहना है कि वह सुअर नही कोई दूसरा खतरनाक जानवर था.