Chhapra: शहर से सटे लोहड़ी पंचायत के बलगरहा गांव में आगलगी की घटना के कारण एक युवक की जलकर मौत हो गयी. वही इस आगलगी में बछड़े के साथ हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग लगने की खबर के बाद अग्निशमन दल ने पहुंच आग पर काबू पाया, हालांकि इसके पूर्व घर जलकर राख हो चुका था.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों के अनुसार शॉट सर्किट के कारण आगलगी की घटना की आशंका है. मकान कच्चा था जिसके कारण उसके अंदर सो रहे युवक की मौत हो गयी. साथ ही एक बछड़ा के भी जलकर मरने की भी बात कही जा रही है. मृतक बनारस राय का पुत्र सूरज कुमार बताया जा रहा है.

आगलगी की सूचना पर अग्निशमन दल ने पहुंचकर आग पट काबू पाया. लोगों के अनुसार इस आगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी.

Isuapur: जिले के इसुआपुर प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी ने जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पत्र लिखकर प्रखंड में दमकल वाहन और कर्मी की मांग की है.

प्रखंड प्रमुख सरोज देवी ने बताया कि खेतों में रबी की फसल लगी है. तेज हवाएं चल रही जिससे किसान चिंतित है. दूसरे प्रखंड में हो रही आगलगी की घटनाओं और विगत वर्ष क्षेत्र में हुई आगलगी की घटनाओ पर चिंता जाहिर करते हुए इस विषय को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया है.

उन्होंने कहा कि प्रखंड में एक भी दमकल वाहन नही है जिससे कि आगलगी की घटनाओं में त्वरित करवाई कर काबू पाया जा सकें. आगलगी की सूचना के बाद मढ़ौरा, मशरख, तरैया से वाहन आते आते ज्यादा क्षति हो जाती है. उस परिस्थिति में समय पूर्व इसपर कार्रवाई की जरूरत है. जिससे कि क्षेत्र में आगलगी की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जाए. जिससे नुकसान कम हो.