एसएसपी सारण ने पुलिस केन्द्र में रैतिक परेड व प्रशिक्षु सिपाहियों के आवासीय परिसर का किया निरीक्षण
छपरा। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने पुलिस केन्द्र में आयोजित रैतिक परेड एवं बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों के पहनावे, अनुशासन, शारीरिक फिटनेस तथा परेड कौशल का सूक्ष्म आकलन किया।
निरीक्षण क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पीटी एवं परेड प्रदर्शन का अवलोकन करते हुए एसएसपी ने उनके समर्पण और अनुशासन की सराहना की। साथ ही, पाई गई त्रुटियों के सुधार हेतु आवश्यक मार्गदर्शन और प्रेरक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता और बेहतर हो सके।
टॉप-3 प्रशिक्षु पुरस्कृत
निरीक्षण के पश्चात आंतरिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप-3 प्रशिक्षु सिपाहियों को वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने सभी प्रशिक्षु सिपाहियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर परिश्रम और अनुशासन बनाए रखने का संदेश दिया।
इसके उपरांत एसएसपी ने नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के मेस, बैरक एवं अन्य आवासीय व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया। सिपाहियों के आवास, भोजन एवं दैनिक आवश्यकताओं से जुड़ी सुविधाओं की वस्तुस्थिति का आकलन किया गया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए गए। निरीक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर वातावरण और सुविधाएं उपलब्ध कराना बताया गया।








