Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम में सारण जिला क्रिकेट संघ ने सारण की U-19 टीम मयंक मृणाल के अगुवाई में घोषित किया गया.
टीम इस प्रकार हैं
1 मयंक मृणाल कप्तान
2 रेहान असलम
3 राहुल यादव
4 शुभम कुमार
5 तनिष्क श्रीवास्तव
6 अमन कुमार
7 समर्थ राज
8 सचिन प्रकाश
9 हर्षित राज
10 राज तिवारी
11 राजा हिन्दुस्तानी
12 ताबिश इकबाल
13 ऋतिक यादव
14 उत्कर्ष राजपूत
15 सुमित राज
16 गुड्डू यादव
17 रविकांत रंजन
18 रोहित पांडेय
19 तौकीर आलम
20 उज्जैर अनवर
21 अर्पित कुमार
22 पीयूष कुमार
23 सत्यम कुमार
24 रोहित कुमार
टीम मैनेजर राजन प्रसाद यादव
टीम कोच आदित्य सिंह
इसके पहले सारण की टीम क्वांटम सीरीज( इण्टर डिस्टिक क्रिकेट U 19 सीरीज ) 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को खेला जाएगा
इसके पहले आज सारण जिला क्रिकेट संघ ने सारण की U-19 टीम को जर्सी का वितरण किया इस अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुमारी सचिव रजनीश कुमार सिंह संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह कैशर अनवर थे।