Chhapra: बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में मुंगेर जिला कबड्डी संघ द्वारा जे एस ए मैदान पूर्व मध्य रेल जमालपुर मुंगेर में दिनांक 18 से 20 दिसंबर 2024 तक 50वीं स्वर्ण जयंती बिहार स्टेट जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सारण जिले की कबड्डी टीम को सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
टीम को संघ के संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, सभापति बैठा, देव कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह सहित सभी कबड्डी प्रेमियों ने अपनी शुभकामनाएं दीं हैं.
राज्य स्तरीय जूनियर बालक प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम इस प्रकार हैं:-
1. अनिकेत कुमार
2. अंश राज सिंह
3. आयुष रंजन
4. देव राज सिंह
5. अनुराग गुप्ता
6. सुमित सिंह
7. मुन्ना राय
8. मोनू कुमार
9. निर्भय कुमार
10. निखिल कुमार
11. ज्योतिष प्रकाश
12. मंटू कुमार
कोच. सौरभ कुमार सिंह