YOGA DAY: राजेंद्र कॉलेज में एनएसएस द्वारा योग दिवस का किया गया आयोजन
Chhapra: राजेंद्र कॉलेज, छपरा में आज 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को योग के महत्व से अवगत कराना और उन्हें नियमित योगाभ्यास हेतु प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6:00 बजे कॉलेज प्रांगण में हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में एन सी सी अधिकारी कैप्टन संजय कुमार ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय ऋषि -मुनियों की अमूल्य थाती है ।
इस महान भारतीय परंपरा के महत्व को स्वीकारते हुए संपूर्ण विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में इसे सराह और अंगीकार कर रहा है ।संयुक्त राष्ट्र संघ के सामान्य सभा ने भी योग को जीवन के सभी पहलुओं के बीच संतुलन स्थापित करते हुए स्वास्थ्य और कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण प्रदान करने वाला बताया है। सभी सुखों का सार निरोगी काया है और निरोग शरीर का आधार है योग। नियमित रूप से योग करें और जीवन में आरोग्य, संतोष , सुकून और अनुशासन पायें।
योग प्रशिक्षक के रूप में डॉ. अनुपम कुमार सिंह और नीलांबरी गुप्ता में सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान क्रियाओं का अभ्यास किया। कॉलेज के प्राचार्य ने अपने संदेश में योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह मानसिक, शारीरिक और आत्मिक संतुलन का माध्यम है। इसे दैनिक जीवन में अपनाकर हम एक स्वस्थ और संतुलित जीवन शैली प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. कन्हैया, डॉ. गौरव, डॉ. अंकित, डॉ. प्रत्यूष, राजेश कुमार सहित शिवम, चंदन, कर्मवीर, ख़ुशी, प्रिया, सपना समेत कई शिक्षक व छात्र उपस्थित थे। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया गया।