विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन संपन्नम, शीनों का हो गया बूथ वार और रिजर्व एलोकेशन

विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन संपन्नम, शीनों का हो गया बूथ वार और रिजर्व एलोकेशन

विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन संपन्नम, शीनों का हो गया बूथ वार और रिजर्व एलोकेशन

प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधियों ने सूची पर किया हस्ताक्षर, जतायी संतुष्टि

छपरा: विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार सूचना में इवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर 113 एकमा विधानसभा के प्रेक्षक गंधम चंद्रूदू, 114 मांझी के प्रेक्षक मंजू गोयल, 115 के प्रेक्षक स्वप्निल तेम्बे, 116 की प्रेक्षक वी करुणा, 117 मढ़ौरा के सजू वहीद, 118 छपरा के शरत बी, 119 गरखा के अमर कुशवाहा, 120 अमनौर के अरुण कुमार, 121 परसा के ए काउसिगन तथा 122 सोनपुर के बटलांग एस सोहैलिया, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीएमडब्लूओ रवि प्रकाश, डीआईओ तारणी कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी समेत भाजपा के जिला महासचिव सत्यानंद सिंह, राजद के मुकेश कुमार सोनू, सीपीआईएम के जिला सदस्य संतोष कुमार पांडेय, सभी विधानसभा के प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता उपस्थित थे।

क्या है रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया

जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री कुमार ने रैंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए बताया कि रैंडमाइजेशन ऐसी प्रक्रिया है जिससे इवीएम के मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। प्रथम रेंडमाइजेशन में इवीएम को विधान सभा वार एलाॅट किया जा चुका है। वहीं दूसरे रैंडमाइजेशन में बूथ वार मशीनों को अलॉट कर दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में कोई मानवीय या मैनुअल कार्य नहीं होता। इसमें किसी को जानकारी नहीं होती कि कौन सी मशीन किस बूथ के लिए चिन्हित होगी। प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद मशीनों को भौतिक रूप से विधानसभा वार पृथक और आयोग के पोर्टल ईएमएस-2.0 पर स्कैन कर संबंधित विधान सभा के डिस्पैच सेंटर पर भेज दिया गया है। अब उन्हें बूथवार सेग्रीगेट करने के बाद कमिशनिंग की जाएगी। इस क्रम में रिजर्व मशीनों को भी पोल-डे के लिए तैयार किया जाएगा।

बरती गयी पूरी पारदर्शिता

प्रेक्षक के आदेश और प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं की सहमति पर चुनाव आयोग के ईएमएस सिस्टम पर रैंडमाइजेशन प्रारम्भ किया गया। विधानसभाओं को उनके कुल मतदान केंद्र के अलावा अतरिक्त 20 प्रतिशत बीयू व सीयू तथा 30 प्रतिशत वीवीपैट अलॉट किए गए।

किस विधानसभा को कितनी मशीन

एकमा के 356 बूथ के लिए 356 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 71 रिजर्व बीयू व सीयू और 107 वीवीपैट आवंटित किया गया। जबकि मांझी के 363 बूथ के लिए 363 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 79 रिजर्व बीयू व सीयू और 115 वीवीपैट आवंटित किया गया। बनियापुर के 377 बूथ के लिए 377 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 75 रिजर्व बीयू, सीयू और 113 वीवीपैट आवंटित किया गया। तरैयां के 354 बूथ के लिए 354 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 70 रिजर्व बीयू, सीयू और 106 वीवीपैट आवंटित किया गया। मढ़ौरा के 333 बूथ के लिए 333 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 66 रिजर्व बीयू, सीयू और 99 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया। छपरा के 373 बूथ के लिए 337 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 74 रिजर्व बीयू, सीयू और 111 वीवीपैट आवंटित किया गया। गड़खा के 360 बूथ के लिए 360 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 72 बीयू, सीयू और 108 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया। अमनौर के 330 बूथ के 330 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 66 बीयू, सीयू और 99 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया। परसा के 327 बूथ के 327 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 65 बीयू, सीयू व 98 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया। सोनपुर के 337 बूथ लिए 337 बीयू सीयू और वीवीपैट के अलावा 67 बीयू, सीयू व 101 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया।

प्रदान की गयी हस्ताक्षरित सूची

रैंडमाइज्ड मशीनों की सूची के प्रत्येक पृष्ठ पर प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी, इवीएम के नोडल पदाधिकारी के साथ ही सभी अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए। प्रेक्षक ने बताया कि हस्ताक्षरित सूची की छाया प्रति सभी प्रत्याशियों को उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही जिला और आयोग के साइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिसे कोई भी देख सकता है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.