Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों के बैंक खाते में बाढ़ राहत (GR) की राशि डीबीटी के माध्यम से अन्तरित की गई.
सारण जिला के कुल 18251 बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार 7 हजार रुपये की राशि अन्तरित की गई. इन परिवारों को कुल 12 करोड़ 77 लाख 57 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है.
बाढ़ प्रभावित सहायता राशि प्राप्त करने वाले परिवारों में सदर छपरा अंचल के 4555 परिवार,गड़खा अंचल में 477 परिवार, रिविलगंज अंचल में 329 परिवार, दिघवारा अंचल में 2496 परिवार तथा सोनपुर अंचल के 10424 परिवार शामिल हैं.