खुशखबरी: मढौरा और गोपालगंज में भी रुकेगी छपरा कचहरी-लखनऊ एक्सप्रेस

खुशखबरी: मढौरा और गोपालगंज में भी रुकेगी छपरा कचहरी-लखनऊ एक्सप्रेस

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अगले 6 माह प्रयोग के आधार पर मढ़ौरा, गोपालगंज और दिघवा दुबौली में लखनऊ छपरा एक्सप्रेस का ठहराव करने का निर्णय लिया गया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि 15113/15114  लखनऊ जं.-छपरा कचहरी-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस का गोपालगंज, दिघवा दुबौली एवं मढ़ौरा स्टेशनों पर 31 जनवरी, 2019 से छः माह के लिये प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया गया है  15113 लखनऊ जं.-छपरा कचहरी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 31 जनवरी, 2019 से गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर 06.51 बजे पहुंचकर 06.53 बजे छूटेगी, दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर 07.44 बजे पहुंचकर कर 07.46 बजे छूटेगी तथा मढ़ौरा रेलवे स्टेशन पर 08.44 बजे पहुंचकर 08.46 बजे छूटेगी. इसी प्रकार वापसी यात्रा में 15114 छपरा कचरी-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 31 जनवरी, 2019 से मढ़ौरा रेलवे स्टेशन पर 19.24 बजे पहुंचकर 19.26 बजे छूटेगी, दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर 20.20 बजे पहुंचकर कर20.22 बजे छूटेगी तथा गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर 21.08 बजे पहुंचकर 21.10 बजे छूटेगी. 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें