इसुआपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

इसुआपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

इसुआपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

इसुआपुर : सरस्वती पूजा के मौके पर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर मशरक अशोक कुमार सिंह ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना होगा. साथ ही हर कमेटी में पांच व्यक्ति वोलेंटियर के तौर पर अपना नाम देंगे जो हर समय पूजा पंडाल में रहेंगे. उन्होंने कहा की मूर्ति भाषण के दिन डीजे या आर्केस्ट्रा पर पाबंदी रहेगा.

साथ हीं जाति सूचक गाना या किसी धर्म को आहत करने वाला गाना नहीं बजाना होगा. उन्होंने कहा कि अगर संभव हो तो हर पूजा कमेटी को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. मौके पर उपस्थित थाना अध्यक्ष टिंकू कुमार ने कहा कि जो भी शरारती तत्व पूजा में व्यवधान डालने की कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पूजा कमेटी को भी जो नियम बताए जा रहे हैं उन्हें सख्ती से पालन करना होगा.

इस मौके पर राजस्व अधिकारी पूजा राय प्रखंड उप प्रमुख डब्लू ओझा मुखिया अजय राय अजय राय, संजय बैठा पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, लुकमान अली, श्रीभगवान बैठा, बीडीसी सदस्य हरेराम राम, सूरज श्रीवास्तव, मुकेश चौरसिया, सरपंच ललन बैठा, जवाहर सिंह, संजय ओझा सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह जदयू अध्यक्ष अनवर हुसैन,अमजद खान, अमरनाथ प्रसाद, विजय राय, बद्रीनारायण सिंह, शारदानंद सोनी, श्याम प्रसाद ,गुड्डू सिंह कुशवाहा, रामबाबू राय सहित दर्जनों गण्यमान्य ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें