Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शुक्रवार को महिला, एस.सी./एस.टी., साइबर एवं गरखा थाने का औचक निरीक्षण किया गया।
Read Also: https://chhapratoday.com/saran/a-person-was-killed-in-a-dispute-in-saran/
थाना निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की स्वछता, अभिलेखों के संधारण, लंबित कांडो की प्रगति, अपराध नियंत्रण संबंधित उपायों की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के उपरांत थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा आवेदन पंजी, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। थाना के निरीक्षण के क्रम में प्राप्त त्रुटियों को सुधार करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।