RSS के प्रारंभिक वर्ग का हुआ समापन, तीन दिवसीय वर्ग में 63 स्वयंसेवक सम्मिलित हुए

RSS के प्रारंभिक वर्ग का हुआ समापन, तीन दिवसीय वर्ग में 63 स्वयंसेवक सम्मिलित हुए

Chhapra: हीरा सदन परिसर करिंगा में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ- सारण जिला के 3 दिवसीय प्रारंभिक वर्ग का समापन शनिवार सुबह 10:00 बजे हुआ.

समापन सत्र बौद्धिक कर्ता विश्वास गौतम ने कहा कि शिविर में स्वयंसेवकों को दंड, नियुद्ध, पदविन्यास, सूर्यनमस्कार,योग- व्यायाम, आसन, समता समेत अन्य शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया। इसमें स्वयंसेवकों को देश के मौजूदा हालातों, संघ की ओर से राष्ट्रहित व समाज सेवा में किए जा रहे कार्यों, संघ के उद्देश्यों और इतिहास के बारे में जानकारी दी गई.

स्वयंसेवकों को राष्ट्र व समाज हित के लिए सर्वस्व न्योछावर करने के लिए प्रेरित किया गया. भारत माता के स्वाभिमान और गौरव को विश्व में शिखर पर लाकर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीयचरित्र का अभाव ही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जातिवाद गरीबी जैसी गंभीर समस्याओं का मूल कारण है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्रीयता का भाव समाज में जागरूक करने को व्यक्ति निर्माण के अभियान में जुटा है तथा भारत को परम वैभव सम्पन्न बनाना, भारत को विश्व गुरू बनाना, समय की आवश्यकता है. लेकिन उसके लिए भारत में सर्वत्र लोगों को भारत बनकर एक होना पड़ेगा. साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष पर कहा कि RSS के संस्थापक परम पूज्य डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी ने 15 वर्षों में देश के सभी राज्यों में संघ कार्य पहुंचा दिए तो हम सभी आत्मीय स्वयंसेवक बंधुओं को संकल्पित होना चाहिए कि संघ कार्य को शताब्दी वर्ष में प्रत्येक पंचायत में लेकर जाएंगे.

अपने उद्बोधन को विराम देते हुऐ कहा कि मैं दावे के साथ कह सकते हैं कि संघ का 3 दिन का प्रशिक्षण जीवन बदल देता है. परम पवित्र भगवा ध्वज के नीचे प्रार्थना कर वर्ग का समापन किया गया.

इस मौके पर सारण जिला कार्यवाह संजीव कुमार, जिला सह कार्यवाह प्रहलाद चौरसिया, जिला प्रचारक महेश जी, विभाग सेवा प्रमुख अवध किशोर चौधरी, जिला सेवा प्रमुख सत्यप्रकाश कुमार, जिला शारीरिक प्रमुख संतोष जी, वर्ग अधिकारी शचीन्द्र जी, जलालपुर खंड कार्यवाह अमरेंद्र सिंह, सह खंड कार्यवाह पंकज जी, भीम कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहें.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें