राष्ट्रीय जन जन पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने दिवंगत आदित्य के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

राष्ट्रीय जन जन पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने दिवंगत आदित्य के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

Chhapra/Jalalpur: आदित्य तिवारी हत्याकांड के सिलसिले में अपने सैकड़ों जनसेवको के साथ भटकेसरी पहुंचे राष्ट्रीय जन जन पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए उनका ढाढस बंधाया.

उन्होंने आदित्य के पिता टुनटुन तिवारी से हत्याकांड की विस्तृत जानकारी ली और कहा कि अफसोस कि बात है कि आदित्य की हत्या प्री प्लान के तहत की गई है और 100 गज की दूरी पर प्रशासन नींद में सोई हुई थी. उन्होंने जांच में सक्रियता लाने के लिए सारण एसपी से भी मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रशासन आखिर किसके इशारे पर काम कर रहा है कि अभी तक मुख्य आरोपी पकड़ा नही जा सका.

आशुतोष कुमार ने पुलिस की कार्य क्षमता पर संदेह जताया और कहा की आदित्य के परिवार के साथ खड़े रहने वाले शुभचिंतकों को पुलिस का परेशान करना संदेहास्पद लग रहा है. यही नहीं स्कूल कैंपस में आदित्य की हत्या हो गई और स्कूल प्रशासन इस हत्याकांड से पल्ला झाड़ रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है .

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें