Chhapra: भारत बंद के दौरान गत 10 अप्रैल को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के फकुली पंचायत के नैनी, उमधा गांव में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में स्थानीय लोगों ने नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना दिया.
धरना पर बैठे मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने गाँव में घुसकर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया जिसमे निर्दोष लोगों की पिटाई की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस से निर्दोष लोगों पर किये गए मुक़दमा को वापस लेने की मांग धरना के माध्यम से की जा रही है.
वही बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस के द्वारा मुखिया सुमित सिंह पर अत्याचार किया गया है. लोकतंत्र में अपनी बातों को रखने का सभी को अधिकार है ऐसे में पुलिस की कार्रवाई निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा यदि निर्दोष पर से मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो मुखिया संघ आन्दोलन करने को बाध्य होगा.
धरना में कांग्रेस नेता जीतेन्द्र कुमार सिंह, यसवंत सिंह, अजय सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल है.
बता दें कि गत 10 अप्रैल को भारत बंद के दौरान पुलिस वाहन पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने मुखिया समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिनको बाद में कोर्ट से बेल मिल गयी थी.