नए साल के जश्न को लोग इस साल भी पार्कों में सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे. कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बिहार सरकार के गृह विभाग ने जैविक उद्यानों और पार्कों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद करने के आदेश दियें हैं.
संक्रमण के मद्देनजर सरकार के इस आदेश की लोगों ने तो सराहना की है, पर जश्न मनाने पार्कों में पहुँचने वाले बच्चों को थोड़ी मायूसी हुई है.
लोगों का कहना है कि महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार का निर्णय सही है पर इसे चुनावों के दौरान होने वाली रैलियों में भी लागू करना चाहिए.