Chhapra: बुधवार को लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह द्वारा कोरोना वायरस के बचाव हेतु जागरूकता रथ को नगरपालिका चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रय रथ शहर के 45 वे वार्ड एवं उसके बाद जिले के सभी प्रखंडों के गाँव में पहुंचकर करोना वायरस से कैसे बचा जाये इसके बचाव के लिए क्या उपाय किया जाये, लोगों के बीच जाकर जागरूक किया जाएगा.

रथ को रवाना करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि करोना वायरस के चलते प्रदेश एवं जिला के सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है, 14 अप्रैल को गाँधी मैदान पटना में आयोजित बिहार फस्ट बिहारी फस्ट रैली को भी स्थगित कर दिया गया है. जिला लोजपा कार्यकारणी ने जिला के नागरिकों से अपील किया कि करोना वायरस बिमारी से घबराने एवं डरने की जरूरत नहीं है, बस इसका बचाव और सुरक्षा जरूरी है.

इस जागरूकता रथ कार्यक्रम के दौरान युवा जिलाध्यक्ष पूर्णेदु सिंह, महानगर अध्यक्ष आलोक कुमार,उपाध्यक्ष कौशल सिंह,नंदन सिंह, महासचिव चितरंजन सिंह, प्रवक्ता हेमंत सिंह सुमन, नगरा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार इत्यादि उपस्थित थे.



यह भी देखे
बाजार समिति में पूर्ण रूप से निजी वाहनों का प्रवेश बंद : डीएम
विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन संपन्नम, मशीनों का हो गया बूथ वार और रिजर्व एलोकेशन
सिवान को जंगलराज से बचाना है: अमित शाह
गोपालगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अनूप कुमार श्रीवास्तव को जनसुराज का समर्थन
प्रधानमंत्री आज बिहार के समस्तीपुर और बेगूसराय में करेंगे जनसभा, अमित शाह बक्सर-सिवान में करेंगे प्रचार
0Shares


