Chhapra: बुधवार को लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह द्वारा कोरोना वायरस के बचाव हेतु जागरूकता रथ को नगरपालिका चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रय रथ शहर के 45 वे वार्ड एवं उसके बाद जिले के सभी प्रखंडों के गाँव में पहुंचकर करोना वायरस से कैसे बचा जाये इसके बचाव के लिए क्या उपाय किया जाये, लोगों के बीच जाकर जागरूक किया जाएगा.






रथ को रवाना करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि करोना वायरस के चलते प्रदेश एवं जिला के सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है, 14 अप्रैल को गाँधी मैदान पटना में आयोजित बिहार फस्ट बिहारी फस्ट रैली को भी स्थगित कर दिया गया है. जिला लोजपा कार्यकारणी ने जिला के नागरिकों से अपील किया कि करोना वायरस बिमारी से घबराने एवं डरने की जरूरत नहीं है, बस इसका बचाव और सुरक्षा जरूरी है.

इस जागरूकता रथ कार्यक्रम के दौरान युवा जिलाध्यक्ष पूर्णेदु सिंह, महानगर अध्यक्ष आलोक कुमार,उपाध्यक्ष कौशल सिंह,नंदन सिंह, महासचिव चितरंजन सिंह, प्रवक्ता हेमंत सिंह सुमन, नगरा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार इत्यादि उपस्थित थे.



यह भी देखे

मऊ -लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 20 फेरों के लिए

बनारस -लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन 20 फेरों के लिए

निर्वाचन कोषांग गठन करने का निर्देश, ऐसे अधिकारी और कर्मी को चिन्हित रखें जो नियम कानून और प्रक्रिया की समझ रखते हों : डीएम

छपरा में होगा पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन

नेपाल से भागे कई कैदियों को भारतीय सुरक्षा कर्मियों सीमा पर पकड़ा, वापस सौंपा
0Shares