त्योहारों एवं विधानसभा चुनाव को लेकर मद्य निषेध के कारगर एवं प्रभावी क्रियान्वयन का निदेश

त्योहारों एवं विधानसभा चुनाव को लेकर मद्य निषेध के कारगर एवं प्रभावी क्रियान्वयन का निदेश

Chhapra: आगामी त्योहारों एवं आसन्न बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर मद्य निषेध के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन अजय यादव तथा अपर पुलिस महानिदेशक (मद्य निषेध) अमित कुमार जैन की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार, छपरा में प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आहुत की गई।

शराब कारोबारियों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई तथा उनके आर्थिक जुड़ाव की जांच कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रमंडल के सभी जिलों में स्थापित उत्पाद जांच चौकी पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया।

उत्पाद आयुक्त, बिहार अंशुल अग्रवाल ने पीपीटी के माध्यम से सारण प्रमण्डल के तीनों जिलों से संबंधित उपलब्ध संसाधनों, की गई कार्रवाई,उपलब्धियों एवं अपेक्षाओं के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी दी। एक एक बिंदु पर समीक्षा के साथ साथ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गए।

ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक कर शराब के अवैध परिवहन के प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनी, कूरियर सेवा एजेंसी, गोदाम आदि की औचक जाँच सुनिश्चित करने को कहा गया। रेल पुलिस के समन्वय से रेल गाड़ियों की निरंतर जाँच करने को कहा गया। उत्पाद अधिनियम के तहत पुराने चार्जशीटेड अपराधियों की गतिविधियों पर निरंतर नजर रखने को कहा गया। सभी चिन्हित हॉट स्पॉट पर निरंतर गहन छापामारी करने को कहा गया। नदी वाले क्षेत्रों में रिवर पेट्रोलिंग एवं ड्रोन कैमरे के माध्यम से प्रभावी निगरानी रखने को कहा गया।

साथ ही उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर शराब के अवैध परिवहन को नियंत्रित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया। जब्त शराब के ससमय विनष्टीकरण, जब्त वाहनों की ससमय नीलामी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायालय में दर्ज वादों के तहत ट्रायल में तेजी लाने के लिये तीनों जिलों के विशेष लोक अभियोजकों (उत्पाद) को स्पष्ट निदेश दिया गया। गवाहों की उपस्थिति, वारंट के तमिला आदि को लेकर प्रत्येक केस के ट्रायल की अद्यतन स्थिति की सूची तैयार करने का निदेश सभी लोक अभियोजकों को दिया गया।

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त सारण राजीव रौशन, पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश कुमार, उत्पाद आयुक्त अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी सारण अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक गोपालगंज, विभिन्न अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, उपायुक्त उत्पाद सभी जिलों के सहायक आयुक्त, अधीक्षक उत्पाद तथा विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद) आदि शामिल थे।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें