Chhapra: शहर के नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर चौक के पास वाहन चैकिंग के क्रम में पुलिस ने एक बाइक पर सवार चार लड़कों को गिरफ्तार किया है.
सारण पुलिस के अनुसार बाइक सवार चारो युवक पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया।
पकड़े गए युवकों में प्रियांशु कुमार, पिता मनोज मिश्रा, सा०- बसडीला प्रासरवान, थाना जलालपुर, आदित्य कुमार, पिता अनिल कुमार सिंह, सा०- सतजोडा नाई टोला, थाना- पानापुर, आयुष कुमार सिंह, पिता राजीव रंजन सिंह, सा०- भगवानपुर, थाना-परसा और मोहित सिंह उर्फ छोटू, पिता प्रियरंजन सिंह, सा०- कवलपुरा, थाना- मशरख शामिल हैं।
पूछ-ताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाईकिल, नगद राशि 16600/रुपया एवं तीन मोबाईल को जब्त किया गया है। इस सबंध में नगर थाना कांड संख्या-476/23, दिनांक- 10.06.23, धारा 401 भा० द०वि० एवं 25(1-बी ) ए / 26 (ii) आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।