Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जनता बाजार एवं अमनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को आर्केस्ट्रा में छापामारी कर चार नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मई 2024 से अब तक के विशेष अभियान में कुल 226 लड़कियों को मुक्त कराकर 30 कांड दर्ज करते हुए 84 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। प्रियंक कानूनगो, सदस्य-राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में जनता बाजार एवं अमनौर थानान्तर्गत विभिन्न आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली चार नाबालिग लड़कियों (जो असम की निवासी हैं) को मुक्त कराया गया एवं एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में जनता बाजार थाना कांड संख्या-227/25 एवं अमनौर थाना कांड संख्या-289/25, दिनांक-25.09.25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षकने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अब्दूल रहीम, पिता-बंदर अली, साकिन-बगैया, थाना-मनिकपुर, जिला-बगैया, असम है।
इस छापामारी दल में थानाध्यक्ष जनता बाजार, थानाध्यक्ष अमनौर थाना एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी, प्रभारी ए.एच.टी.यू. सारण, मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य, रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य, नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य और रेस्कयू एण्ड रिलीफ फाउन्डेशन, पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल थें।
उल्लेखनीय है कि सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” अभियान चला कर लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सूचना और सहयोग की अपील है, यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो “आवाज दो” हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी बात हम तक पहुँचाएं।