पानापुर: गुरुवार की मध्य रात्रि से गोपालगंज के बरौली प्रखंड के देवापुर एवं मांझा प्रखंड के पुरैना गांव के पास सारण तटबंध टूटने की खबर से पानापुर के लोग दहशत में आ गए हैं. शनिवार को बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर में सारण तटबंध टूट गया. जिसके बाद लोग सुबह से ही सुरक्षित एवं ऊंचे जगहों पर अपना आशियाना बनाने में जुट गए है.
इस बीच गंडक नदी के जलस्तर कमी होने से सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,बसहिया ,उभवा ,रामपुररूद्र आदि गांवों के लोगो को थोड़ी राहत मिली है. वहीं सारण तटबंध टूट जाने से बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है. इस बीच स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्वनि विस्तारक के माध्यम से ऊंचे एवं सुरक्षित जगहों पर शरण लेने की बार बार अपील की जा रही है. प्रशासन का कहना है कि शनिवार की देर रात तक पानापुर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा.