छपरा: पिकअप की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला की मौत

छपरा: पिकअप की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला की मौत

Panapur: पानापुर सतजोड़ा मुख्यमार्ग पर बंगराघाट चकिया गांव के समीप गुरुवार की सुबह पिकअप के टक्कर से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान झूलन प्रसाद की पत्नी 70 वर्षीय जगपति देवी के रूप में हुई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात चकिया गांव निवासी शिवप्रसाद साह की पुत्री की बारात आई थी. गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे कन्या की विदाई की रस्म में शामिल होने जा रही जगपति देवी को बंगराघाट से सतजोड़ा की तरफ जा रहे पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद कुछ ग्रामीणों ने पिकअप को घेरने के लिए उसपर इंट पत्थर भी चलाए लेकिन पिकअप चालक ने अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप लेकर भागने में सफल रहा.

घटना होने के बाद ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सतजोरा बंगरघाट मुख्य पथ जाम कर दिया था.

घटना की सूचना मिलते स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया के नेतृत्व में पहुँची पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर माहौल को शांत कराया एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें