Chhapra: सारण जिले के मुफस्सिल थाना के लाल बाजार में एक स्कूली वाहन से बाइक सवार को टक्कर लग गईं। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक का नाम अरविन्द कुमार (30 वर्ष) पिता मोहन साह, मोहद्दीपुर का निवासी बताया जाता हैं। मुफस्सिल थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।
इस दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को स्थानीय लोग लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहां पर अस्पताल की व्यवस्था से क्षुब्द लोगों ने छपरा सदर अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया।