डोरीगंज: हिमाचल प्रदेश से पटना सेव लेकर जा रही ट्रक डोरीगंज थानाक्षेत्र के आरा छपरा पुल के पास भिखारी मोड़ पर अचानक पलट गई. घटना मे चालक एवं खलासी बाल बाल बच गए.
संयोग यह था कि रात होने के कारण बड़ा हदसा होने से बच गया. क्योकि इस जगह दिन मे काफी चहल पहल और छोटे बङे वाहनों का आना जाना रहता है. अगर दिन मे यह हादसा होता तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.
अर्धनिर्मित फोरलेन के कारण इस जगह पर हर महीने कोई न कोई वाहन पलटती रहती है.