छपरा: पेड़ से लटके युवक के शव मिलने से फैली सनसनी

छपरा: पेड़ से लटके युवक के शव मिलने से फैली सनसनी

पानापुर:  थाना क्षेत्र के धनौती गांव स्थित चिमनी के समीप गुरुवार की सुबह पेड़ से लटके एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी . बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह गांव के कुछ चरवाहे चंवर में गये थे .इसी दौरान पेड़ से लटके शव देख उन्होंने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीण पहुँचे एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दी .

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया घटनास्थल पर पहुँचे एवं शव को उतारकर तलाशी ली. मृत युवक के पॉकेट से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान कोपा थाना क्षेत्र के टड़वा पोझियां गांव निवासी संजय सिंह के 26 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार सिंह के रूप में हुई . मिली जानकारी के अनुसार सचिन ड्राइवर का काम करता था . मृतक के भाई सौरव कुमार सिंह ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी .घटना की सूचना मिलते ही मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा भी मौके पर पहुँच मामले की तहकीकात में जुटे हैं .मृत युवक ने आत्महत्या की है अथवा उसकी हत्या की गयी है यह रहस्य बना हुआ है परिजनों का कहना था कि युवक खरना के दिन से ही गायब था . वही ग्रामीणों में चर्चा थी कि आखिर युवक घर से 40 किलोमीटर दूर कैसे आया .मृत युवक चप्पल पहने हुए था जबकि गर्दन पर जो निशान थे वह गले की रस्सी से अलग थे .ऐसे में ग्रामीणों का कहना था कि युवक की कही अन्यत्र हत्या की गयी है एवं साक्ष्य छुपाने के लिए शव को सुनसान जगह देख कर पेड़ से लटका दिया गया है .डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें