पानापुर: थाना क्षेत्र के धनौती गांव स्थित चिमनी के समीप गुरुवार की सुबह पेड़ से लटके एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी . बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह गांव के कुछ चरवाहे चंवर में गये थे .इसी दौरान पेड़ से लटके शव देख उन्होंने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीण पहुँचे एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दी .
वही ग्रामीणों में चर्चा थी कि आखिर युवक घर से 40 किलोमीटर दूर कैसे आया .मृत युवक चप्पल पहने हुए था जबकि गर्दन पर जो निशान थे वह गले की रस्सी से अलग थे .ऐसे में ग्रामीणों का कहना था कि युवक की कही अन्यत्र हत्या की गयी है एवं साक्ष्य छुपाने के लिए शव को सुनसान जगह देख कर पेड़ से लटका दिया गया है .डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.





