Chhapra: छपरा शहर की अग्रणी शिक्षण संस्थान Rebel ने अपनी स्थापना के 33 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक बिक्की आनंद ने सभी का स्वागत किया। हर बार की तरह संस्थान में पढ़ने वाले 21 बच्चों की माताओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि संस्था ने क्षेत्र के उन बच्चों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराए हैं जिन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए व्यक्तित्व निर्माण की जरूरत थी। ग्रामीण परिवेश से आने वाले बच्चों को अंग्रेजी की शिक्षा और उन्हें अंग्रेजी बोलना सिखाने का संस्था ने काम किया है। उन्होंने संस्था के संस्थापक विक्की आनंद को 33 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।







