Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण संजय कुमार के द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जनसुनवाई में कुल 30 आवेदक उपस्थित हुए, जिन्होंने अपनी-अपनी समस्याएँ अधिकारियों के समक्ष रखीं।
पुलिस अधिकारियों ने सभी आवेदकों की बातों को गंभीरता से सुना तथा संबंधित मामलों के निराकरण हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना तथा पुलिस–जन संवाद को सुदृढ़ करना रहा।
पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि आम जनता को शीघ्र न्याय और राहत मिल सके।








