Chhapra: छात्र राजद के द्वारा आज सारण की पावन धरती पर राजद कार्यालय में छात्र राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नवल किशोर का विश्वविद्यालय अध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दिनेश पाल, जिला प्रवक्ता डॉ अमित रंजन, छात्र राजद, जेपीयू के संरक्षक डॉ. पवन कुमार प्रभाकर, डॉ. अशोक रॉय, डॉ. पप्पू कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता उत्पल बल्लभ, लॉरेन अकरम आदि ने सम्बोधित करते हुए छात्र राजद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सशक्त करने की रुपरेखा को प्रस्तुत किया।
जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र राजद के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने डॉ. नवल किशोर यादव को सम्मानित करते हुए उनके मार्गदर्शन को प्रेरणादायी और सार्थक बताया। सभी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का अनुभव और दिशा-निर्देश छात्र राजनीति के साथ-साथ समाज के उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
समारोह में मौजूद छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक सुर में संकल्प लिया कि वे डॉ. नवल किशोर के नेतृत्व और आशीर्वाद से संगठन को और मजबूत करेंगे तथा जनहित और छात्र हित के मुद्दों पर संघर्ष करते रहेंगे।
इस मौके पर छात्र राजद के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में सोनू यादव, राकेश कुमार, शशि कुमार, रुदाल कुमार, भवानी सिंह, छोटू यादव, रूपेश यादव, रवि कुमार, आदित्य कुमार आदि सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे।