बिहार विधानसभा चुनाव: जदयू ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव: जदयू ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

पटना, 17 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड ने शुक्रवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। ये सभी स्टार प्रचारक बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट मांगेंगे।

स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है, जो एक बार फिर से बिहार चुनाव में मतदाताओं को राजग के पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश करेंगे। लिस्ट में दूसरा नाम राज्यसभा सासंद और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा का है। इनके अलावा ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, उमेश कुशवाहा समेत अन्य जेडीयू नेताओं के नाम शामिल हैं। ये सभी जदयू नेता बिहार की 243 सीटों पर राजग उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

जेडीयू के स्टार प्रचारकों के नाम

1- नीतीश कुमार

2- संजय कुमार झा

3-राजीव रंजन सिंह “ललन सिंह”

4- रामनाथ ठाकुर

5- विजेन्द्र प्रसाद यादव

6- उमेश सिंह कुशवाहा

7- विजय कुमार चौधरी

8- अशोक चौधरी

9- श्रवण कुमार

10-मनीष कुमार वर्मा

11-आफाक अहमद स्वाल

12-सस्यु राय

13-कौशलेन्द्र कुमार

14-देवेशचन्द्र ठाकुर

15-दिलेश्वर कामत

16-दिनेश चन्द्र यादव

17-हर्षवर्धन सिंह

18-अरुण कुमार

19-लवली आनंद

20-समधीत मंडल

21-डॉ. अलोक कुमार सुमज

22-सुनीत कुमार

23-मदन सहनी

24-रत्नेश सदा

25-ललन कुमार सर्राफ

26-संजय सिंह

27-गीरज कुमार

28-ई० सुजीत कुमार

29-खालिद अनवर

30-स्वीन्ट प्रसाद सिंह

31-रीना यादव

32-चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी

33-कविता सिंह

34-कहकशां परवीन

35-राम कुमार शर्मा

36-रमेश कुशवाहा

37-मो० नेमतुल्लाह

38-चन्दन कुमार सिंह

39-भारती मेहता

40-डॉ. श्वेता विश्वास

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.