मैट्रिक परीक्षा परिणाम में संस्थान के छात्रों का दबदबा,अंकित को मिले 447 अंक

मैट्रिक परीक्षा परिणाम में संस्थान के छात्रों का दबदबा,अंकित को मिले 447 अंक

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा पिछले कुछ वर्षों की तरह रिकॉर्ड कायम रखते हुए देश में सबसे पहले 10वीं का रिजल्ट महज 40 दिनों में बृहस्पतिवार को शाम 3 बजे प्रकाशित कर दिया गया। इस वर्ष लगभग 79.88% विद्यार्थी पास हुए है।

छपरा शहर में 11वीं, 12वीं एवं कंपटीशन की तैयारी कराने वाली गेटवे संस्था ने पहली बार गेटवे जूनियर सेक्शन का स्थापना किया था, संस्था के प्रथम वर्ष के बच्चों ने रिकॉर्ड रिजल्ट देकर संस्था के मान को बढ़ाया है। समाचार प्रकाशित होने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दहियावाँ टोला के अंकित कुमार ने अधिकतम 447 अंक प्राप्त किया है, जिसका गणित में 97 अंक है। राधेश्याम कुमार ने 403, फरहान राजा 394, सत्यम 387, साक्षी 377 इत्यादि है।

मौका है संस्था के 5वीं वर्षगांठ का, इस अवसर पर संस्था के निर्देशक रमण सिंह ने बताया कि इस बार “हर बच्चा स्कॉलरशिप” प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को अनेकों सहूलियत और जरूरतमंद मेघावी बच्चों को मुफ्त रहने-खाने तक का भी व्यवस्था किया जा रहा है। जिसमें 10वीं रिजल्ट के आधार पर भी बच्चों को सहूलियत दी जाएगी। 400 से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को आगे की पढ़ाई 50% छूट पर पढ़ाया जायेगा, 450 से अधिक अंक वालों को पूर्णतः निःशुल्क शिक्षा दिया जायेगा। टॉप 5 बच्चों को रहने-खाने और पढ़ने का सारा शुल्क मुफ्त होगा। बाकी संस्था द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप के माध्यम से हर योग्य बच्चा को स्कॉलरशिप दिया जायेगा।

संस्था ने 5 वर्षों में हर वह कीर्तिमान हासिल किया है जो राष्ट्रीय स्तर के बच्चे करते है। ज्ञात हो कि हाल ही में जेईई मेंस परीक्षा में संस्था ने 99.88 और 99.50 पर्सेंटाइल रिज़ल्ट दिया के साथ-साथ एनडीए लिखित परीक्षा में भी रिजल्ट साथ में भारतीय नवसेना में भी रिजल्ट दिया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें