सीरम ने कोरोना के बाद बनाया डेंगू और मलेरिया का टीका

सीरम ने कोरोना के बाद बनाया डेंगू और मलेरिया का टीका

मुंबई, 30 अगस्त (हि.स.)। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक साइरस पूनावाला ने कहा कि सीरम ने कोरोना वैक्सीन के बाद डेंगू और मलेरिया का टीका भी बना लिया है। इससे आम नागरिकों को राहत मिलेगी।

साइरस पूनावाला ने पुणे में बुधवार को पत्रकारों को बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन बनाई और दुनिया को जीवनदान दिया। देश के सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन दी गई। अब सीरम इंस्टीट्यूट ने डेंगू और मलेरिया का टीका बनाकर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह वैक्सीन एक साल के अंदर बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां लाखों लोगों को संक्रमित करती हैं और कुछ लोगों की डेंगू के कारण मौत भी हो जाती है। इसलिए कई सालों से सीरम इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक इन बीमारियों के खिलाफ टीका खोजने की कोशिश कर रहे थे। ये वैज्ञानिक अब वैक्सीन बनाने में सफल हो गए हैं। सीरम के वैज्ञानिक कैंसर के साथ-साथ डेंगू और मलेरिया पर भी शोध कर रहे हैं। वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का टीका खोजने की कोशिश कर रहे हैं। 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें