राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी रक्षा बंधन की बधाई

राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी रक्षा बंधन की बधाई

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने समाज में मेल-जोल और सौहार्द को प्रोत्साहित करने के साथ ही महिलाओं के प्रति सम्मान में वृद्धि की कामना की है।

राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रक्षा बंधन भाई के लिए बहन के अगाध प्रेम और स्नेह की अभिव्यक्ति है। यह त्योहार भाइयों और बहनों के बीच प्यार के अटूट बंधन के प्रति नव-संकल्प का अवसर है। सहज प्रेम और परस्पर विश्वास का प्रतीक रक्षा बंधन लोगों को निकट लाने वाला त्योहार है।

उन्होंने कहा, “मेरी कामना है कि भाई-बहन के बीच परस्पर विश्वास का यह पर्व हमारे समाज में मेल-जोल तथा सौहार्द को प्रोत्साहित करे और महिलाओं के प्रति सम्मान में वृद्धि करे।”

0Shares
A valid URL was not provided.