New Delhi: देश में आज लगातार 19वें दिन पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम 27 फरवरी को बढ़े थे. 26 फरवरी को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था. इसके अगले दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी अचानक रुक गई. जबकि फरवरी में 28 दिनों में से 16 बार कीमतें बढ़ी थी.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 91.17 रुपये, 91.35 रुपये, 97.57 रुपये और 93.11 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं. डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में स्थिरता के साथ क्रमश: 81.47 रुपये, 84.35 रुपये, 88.60 रुपये और 86.45 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं.