ललित कला अकादमी द्वारा 20 ललित कला अकादमी पुरस्कारों की घोषणा

ललित कला अकादमी द्वारा 20 ललित कला अकादमी पुरस्कारों की घोषणा

नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कलाकारों को मान्यता प्रदान करने और प्रतिभाशाली कलाकृतियों को प्रदर्शित करने हेतु ललित कला अकादमी प्रतिवर्ष राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन करती है। यह प्रदर्शनी दृश्य कला के क्षेत्र में प्रतिष्ठित प्रदर्शनी है। 63वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 2023 का उद्देश्य सौंदर्यात्मक अपील और माध्यमों के उपयोग के संबंध में श्रेष्ठ कलाकृतियों को प्रदर्शित करना है। प्रदर्शनी में चित्रकला, मूर्तिशिल्प, ग्राफिक, फोटोग्राफी, ड्राईंग, इंस्टालेशन और बहुमाध्यम सरीखे वृहद कला माध्यमों की कलाकृतियां शामिल की जाएंगी।

इस प्रदर्शनी के लिए निर्णायक मंडल द्वारा बीस पुरस्कार विजेताओं का चयन किया गया हैः- अभिप्शा प्रधान, आकाश बिस्वास, अनामिका सिंह, अनस सुल्तान, आरती पालीवाल, भाउराव बोडाडे, चुगुली कुमार साहू, दीपक कुमार, दीपक कुमार, जान्हवी खेमका, किरन अनिला शेरखाने, कुमार जिगीशु, महेन्द्र प्रताप दिनकर, नागेश बालाजी गाडेकर, नरोत्तम दास, पंकज कुमार सिंह, पवन कुमार, प्रियोम तालुकदार, सामा कांत रेड्डी और सोमेन देबनाथ।

अकादमी के अध्यक्ष प्रो. वी. नागदास ने कहा “राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी भारतीय कलाकारों का मनोबल प्रबल करती है। उनकी सृजनात्मक प्रतिभाओं को मान्यता देती है। पुरस्कार विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि दृश्य कलाओं की राष्ट्रीय प्रदर्शनी के उत्सव-स्वरूप भारतीय कला समुदाय को एक साथ आना चाहिए।”

पुरस्कार विजेता को अकादमी द्वारा 2 लाख रुपये का पुरस्कार एक ताम्रफलक और एक शॉल दिया जाएगा। प्रदर्शनी का आयोजन ललित कला अकादमी की कला दीर्घा में किया जाएगा। साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह भी नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

विजेताओं का चयन प्रदर्शनी हेतु गठित द्विस्तरीय निर्णायक मंडल में अभिजीत भट्टाचार्य, प्रो. हर्षवर्धन शर्मा, रतिलाल कन्सोदरिया, अल्का चढ्ढा हरपलानी और विशाखा आप्टे शामिल हैं। पुरस्कारों के चयन हेतु गठित द्वितीय निर्णायक मंडल में आसमा मेनन, बासुदेव बिस्वास, भीम मल्होत्रा, चिप्पा सुधाकर, डॉ. आर.एच. कुलकर्णी और सुधांशु भूषण सुतार शामिल हैं।

अकादमी को पूरे देश से 2291 कलाकारों की 5714 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। निर्णायक मंडल ने राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए विभिन्न माध्यमों से 297 कृतियों का चयन किया। इन चयनित कलाकृतियों में से 20 कलाकृतियों का चयन 63वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के लिए पुरस्कार हेतु किया गया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें