आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एसआई शहीद, एक जवान घायल

आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एसआई शहीद, एक जवान घायल

पश्चिमी सिंहभूम, 22 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में नक्सलियों की ओर से पूर्व से लगाये गए आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ 193 बटालियन के एसआई गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसने रांची में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। वहीं एक अन्य जवान घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है।

नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को छोटानागरा थाना क्षेत्र स्थित वनग्राम मरांगपोंगा में आईईडी के चपेट में सुरक्षाबल आ गए। सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियोंकी ओर से पूर्व में लगाये आईईडी को विस्फोट किया गया। इसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 193 बटालियन के एसआई सुनील कुमार मंडल एवं एचसी पार्थ प्रतिम डे जख्मी हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को हेलीकाप्टर से एयरलिप्ट कर रांची भेजा गया। रांची राज अस्पताल में इलाज के दौरान एसआई शहीद हो गए। इसकी पुष्टि आईजी अभियान एवी होमकर ने की है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें