सीआईएसएफ के अधिकारियों और कर्मचारिय़ों को मिले राष्ट्रपति के पुलिस पदक

सीआईएसएफ के अधिकारियों और कर्मचारिय़ों को मिले राष्ट्रपति के पुलिस पदक

नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों व कर्मियों को उनके विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

सीआईएसएफ मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विशिष्ट सेवाओं के लिए शिखर सहाय, महानिरीक्षक, एनईएस-II मुख्यालय कोलकाता, नीता सिंह, उप महानिरीक्षक, डीआइजी एपी प.क्षे. मुंबई को सम्मानित किया गया है। सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक में अवधेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ कमांडेंट, एएसजी श्रीनगर, जय प्रकाश आज़ाद, वरिष्ठ कमांडेंट, बल मुख्यालय, नई दिल्ली, तुषार ज्ञानेश्वर सखारे, वरिष्ठ कमांडेंट, एएसजी अमृतसर, सुनील कुमार रघुवंशी, वरिष्ठ कमांडेंट, बल मुख्यालय, नई दिल्ली, विशाल दुबे, वरिष्ठ कमांडेंट, बल मुख्यालय, नई दिल्ली, नरेन्द्र कुमार जोशी, सहायक कमांडेंट/कप्रअ, बल मुख्यालय, नई दिल्ली, शराफत अली खान, सहायक कमांडेंट, आरटीसी भिलाई, सुनील कुमार गुप्ता, सहायक कमांडेंट/ कप्रअ, प्रथम आ.वा. बड़वाहा, एम. रमेश, सहायक कमांडेंट/ कप्रअ, एपीएस द.क्षे. मुख्यालय चेन्नई, सुशील कुमार, सहायक कमांडेंट/ कप्रअ, डीपीए कांडला, अजया कुमार बी., सहायक कमांडेंट, आरटीसी अराकोणम, धर्म चंद व्यास, निरीक्षक/ डीएएमईल नई दिल्ली, प्रतिमा देवी, निरीक्षक/का., एफजीयूटीपी ऊंचाहार, कुलदीप कुमार, उप निरीक्षक/का., आरटीसी बहरोड़, वी. तमिल सेल्वम, सहायक उप निरीक्षक/का., चौथी आ.वा., बीएन शिवगंगई, बी. एन. शर्मा, सहायक उप निरीक्षक/का., एएसजी पटना, आर. जय कुमार, सहायक उप निरीक्षक/का., सीपीसीएल चेन्नई, वी. थंगराजा, सहायक उप निरीक्षक/का., एएसजी पोर्टब्लेयर, एम. अरुमुगम, सहायक उप निरीक्षक/का., एएसजी मदुरै, उत्पल बनर्जी, सहायक उप निरीक्षक/का., एमटीएस मेजिया, महिंदर सिंह, सहायक उप निरीक्षक/का., 8वीं आ.वा. जयपुर, शिशपिंदर सिंह, सहायक उप निरीक्षक/का., एसएसजी ग्रेटर नोएड़ा, दुर्गा प्रसाद चंद्र, सहायक उप निरीक्षक/का., एसडीएससी शार, मुकेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक/का., ओएनजीसी देहरादून शामिल हैं।

इसी क्रम में सराहनीय सेवाओं के लिए अग्निशमन सेवा पदक में अवधेश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट/अग्नि, डीटीपीएस दुर्गापुर, प्रेम चंद शर्मा, सहायक कमांडेंट/अग्नि, एनटीपीसी कनिहा, विजेन्द्र यादव, निरीक्षक/अग्नि, पीपीसीएल बवाना और रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक/अग्नि, एसएसटीपीएस शक्तिनगर शामिल हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें