गणतंत्र दिवस पर महाप्रबंधक ने 19 रेलकर्मियों को किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर महाप्रबंधक ने 19 रेलकर्मियों को किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर महाप्रबंधक ने 19 रेलकर्मियों को किया सम्मानित

-उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय ने धूमधाम से मनाया 76वां गणतंत्र दिवस समारोह

प्रयागराज:  उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में राष्ट्र का 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद्र जोशी ने झंडा फहराया और रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट और गाइड एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की परेड का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 19 रेलवे कर्मियों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने एनसीआर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रेल सुरक्षा बल श्वान दस्ते का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।

महाप्रबंधक ने कहा कि यह शुभ दिन हमें देशभक्ति की प्रबल भावना की अनुभूति कराता है। इस पुनीत पर्व पर हम अपने उन महान स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हैं, जिन्होंने एक जीवंत एवं मजबूत लोकतांत्रिक गणतंत्र के निर्माण में अतुलनीय भूमिका निभाई है। हमारा यह महान गणतंत्र पिछले सात दशकों में निरंतर गतिशील एवं सुदृढ़ हुआ है। ये राष्ट्रीय पर्व, जहाँ एक ओर हम सब में गर्व और उमंग का भाव जागृत करते हैं, वहीं दूसरी ओर, यह वह सुअवसर भी है, जब हम अपने कार्य निष्पादन, विशेषरूप से वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25, जो अपनी अंतिम तिमाही में है, की अवधि में किए गए कार्यों का मूल्यांकन भी करते हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला के आयोजन में उत्तर मध्य रेलवे नोडल रेलवे की भूमिका निभा रही है। राष्ट्र सेवा हमारे लिए एक मिशन की तरह है। भारतीय रेल के महत्वपूर्ण घटक के रूप में हमारी रेलवे देश के विकास में अपना अहम योगदान कर रही है।

सम्मानित होने वालों में रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारियों में दीपक कुमार एसएसई संकेत व दूरसंचार मुख्यालय, अमित कुमार मीणा निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल मुख्यालय, संतोष कुमार पाण्डेय, राजेंद्र कुमार गौतम, संजीव कुमार शर्मा, संजय कुमार रावत, मनोज कुमार पटेल, झांसी मण्डल से अमित पटेल, दीपक सिंह, एस.सी.भासने, अशोक कुमार सिंह, गौरव कुमार शर्मा, आगरा मण्डल से फूल सिंह मीना, लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, विजेंद्र सिंह, दादर अमान, झांसी कारखाना से पिंटू लाल मीना, नितिन कुमार, प्रेम सिंह चंदेल आदि शामिल थे। इस अवसर उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा, पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य, उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें