बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रह चुकीं भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट अब हमारे बीच नहीं हैं। बीती रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। हर कोई उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर उनका आखिरी वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे सोनाली ने अपने निधन से कुछ घंटो पहले ही पोस्ट किया था।
वीडियो में सोनाली शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्हें देखकर कहीं से भी यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि निधन से पहले उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी किसी तरह की परेशानी थीं। वीडियो में सोनाली फोगाट रॉयल अंदाज में शानदार लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्राउन पैंट पहने हुई है। साथ ही गुलाबी दुपट्टे से उन्होंने सिर पर साफा बांधा हुआ है। वीडियो में वह वॉक करती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंट में गाना चल रहा है, ‘रुख से जरा नकाब उठा दो मेरे हुजूर, जलवा फिर एक बार दिखा दो मेरे हुजूर…’।
सोनाली के इस वीडियो के जरिये फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।