फिल्म ‘शैतान’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग

फिल्म ‘शैतान’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। फिल्म में अजय देवगन के साथ आर माधवन अहम भूमिका में नजर आएंगे, इसलिए फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म 8 मार्च को रिलीज हो गई। अब फिल्म की पहले दिन की कमाई सामने आई है।

फिल्म ‘शैतान’ पहले दिन दर्शकों को डराने में कामयाब रही है। फिल्म में आर माधवन नेगेटिव रोल निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी कई जगहों पर आपको डराएगी तो कुछ जगहों पर आपको लगेगा कि फिल्म में कुछ सीन जबरदस्ती डाले गए हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से सबका ध्यान खींचा था। पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 14.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब कहा जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में अच्छी कमाई करेगी।

‘शैतान’ निर्देशक विकास बहल की पहली हॉरर फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन मुख्य भूमिका में हैं, इसलिए फिल्म ने प्रशंसकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी। कुल मिलाकर फिल्म ‘शैतान’ के रिव्यू देखें तो फिल्म की कहानी को फैंस और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें