Chhapra: राम जयपाल महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्राचार्य डॉ0 कृष्ण कुमार बैठा की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राचार्य के.के बैठा ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए चर्चा करते हुए इसकी आवश्यकता और महत्व को स्पष्ट किया। इस राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 01 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 राकेश कुमार ने भी पर्यावरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की कि पर्यावरण और उसका संरक्षण कैसे किया जा सकता है ? और इसका मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।
कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 02 कि डॉ0 तोषी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। वैदिक काल में प्रकृति की ही पूजा का महत्व रहा है ,अभिज्ञान-शाकुन्तलम् में तो शकुन्तला ने यहाँ तक कह दिया “अस्ति मे सहोदरस्नेह एतेषु”।
अर्थात् इन पेड़-पौधे से मेरा सहोदर स्नेह है। साथ ही जो अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेवारी को भी उजागर करता है और राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य ही है कल का समृद्ध भारत। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मनजीत कुमार ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वृक्ष सिर्फ हमारी सांसों का सहारा नहीं बल्कि वह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है।
इसी क्रम में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। जिसमें मंजीत कुमार, रीता कुमारी, जिया कुमारी,उर्फी,अभिषेक,सूरज कुमार, पिंकी कुमारी इत्यादि उपस्थित रहें।