Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ और महाविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
इस धरने का विषय विगत तीन महीने से वेतन न मिलने, प्रोन्नति, स्थानांतरण, वीक्षण कार्य व मूल्यांकन बकाया आदि से संबंधित था।
इसमें स्नातकोत्तर विभाग के शिक्षक और राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, जय प्रकाश महिला महाविद्यालय, राम जयपाल कॉलेज समेत कई महाविद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।
प्रारंभ में स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव प्रो. महेंद्र सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक वेतन न मिलने से कई वित्तीय समस्याओं से जूझ रहे हैं, इसलिए विश्वविद्यालय अतिशीघ्र वेतन भुगतान करे। वेतन में विलंब और उसपर स्थानांतरण का पत्र शिक्षकों के हित में नहीं है।
अध्यक्ष प्रो. सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों का वेतन भुगतान नियमित होना चाहिए इसके लिए विश्वविद्यालय को ठोस निर्णय लेने होंगे। शिक्षकों की प्रोन्नति भी लंबित है जिसका निपटारा यथा शीघ्र हो ।
प्रो. पूनम सिंह, प्रो. शकील अहमद अता, प्रो. उदय अरविंद, प्रो. विधान चंद्र भारती, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. सोनाली सिंह समेत कई शिक्षकों ने अपने विचार रखे।
सभी शिक्षकों ने एकजुट होकर कहा कि समय पर वेतन भुगतान होना चाहिए साथ ही सामूहिक स्थानांतरण कदापि नहीं होना चाहिए ।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने शिक्षकों के वीक्षण और मूल्यांकन संबंधी भुगतान को जल्द ही देने की बात कही ।
प्रभारी कुलसचिव प्रो. अजीत कुमार तिवारी के यथाशीघ्र वेतन भुगतान और स्थानांतरण पर पुनर्विचार के संबंध में कुलपति से आग्रह के साथ धरने का समापन किया गया ।