New Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने NEET और JEE परीक्षा के आयोजन के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है. साथ ही तय समय पर परीक्षा के आयोजन को हरी झंडी दे दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी. सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि शिक्षा से जुड़ी चीजों को अब खोल देना चाहिए, क्योंकि COVID-19 एक साल और जारी रह सकता है.
आपको बता दें कि याचिकाकर्ता ने Covid 19 संक्रमण का हवाला देते हुए परीक्षा पर रोक की मांग की थी. जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है.
JEE परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. वही NEET की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी. 





