Chhapra: पूरे जिले में नवरात्रि की धूम है शनिवार को जिले के सभी स्कूलों में दशहरे के लिए छुट्टी कर दी गई. इस दौरान कई जगहों पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विभिन्न स्कूलों में गरबा डांडिया नृत्य समेत कई कार्यक्रम आयोजित हुए. शनिवार को छपरा के उत्तरी दहियावां टोला स्थित नेशनल स्कूल आफ लर्निंग के प्रांगण में बच्चों ने डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया दुर्गा पूजा पर आयोजित डांडिया नृत्य के दौरान स्कूल के दर्जनों बच्चों ने पारंपरिक लिबास में डांडिया नृत्य किया इस दौरान बच्चों ने इस पारंपरिक नृत्य का जमकर आनंद उठाया इस दौरान बेहतरीन करने वाले बच्चों को स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को लेकर विद्यालय के निदेशक ने बताया कि छोटे बच्चों के बीच आज डांडिया नृत्य प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बच्चों ने ढेर सारी मस्ती की दुर्गा पूजा को लेकर आओ विद्यालय बंद होने से पहले इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं इससे बच्चे त्यौहार का आनंद उठा सकेंगे.