Chhapra: सारण जिले के अमनौर और तरैया में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण करने की खबर से हड़कंप मच गया। गुरुवार सुबह से ही सारण में अपर मुख्य सचिव के आगमन को लेकर चर्चाएं चल रही थीं।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के० के0 पाठक ने सारण जले के अमनौर प्रखण्ड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, दोलराही कैथल, दरियापुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेंदुआरी में पहुँच विद्यालय का निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। खासकर शिक्षकों में निरीक्षण से संबंधित जानकारी हासिल करने की उत्सुकता दिखी।
आपको बात दें कि सरकार ने जब से केके पाठक को शिक्षा विभाग के अपर सचिव का कार्यभार सौंपा है तब से उनके द्वारा विभाग कि व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। हालांकि उनके द्वारा जारी कुछ निर्देशों पर शिक्षकों ने आपत्ति भी जाहिर की है। लेकिन व्यवस्थाओं के सुधार को लेकर अब वह जिलों में पहुँच विद्यालयों का निरीक्षण भी कर रहे हैं।