दुर्गेश 96% के साथ 12वीं तो ऋषभ 96.4% के साथ 10वीं में जेडी पब्लिक स्कूल का बना टॉपर

दुर्गेश 96% के साथ 12वीं तो ऋषभ 96.4% के साथ 10वीं में जेडी पब्लिक स्कूल का बना टॉपर

Chhapra: दाउदपुर के बंगरा स्थित जे डी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट देकर संस्थान को गौरवान्वित किया।

इस विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा  दुर्गेश कुमार सिंह ने 96 प्रतिशतअंक हासिल कर 12 वीं में विद्यालय का टॉपर का खिताब अपने नाम किया।उसे गणित में 100,केमेस्ट्री में 99, कमर्शियल आर्ट में 98 फीसदी अंक मिला है। आदित्य कुमार को 94.02, नवनीत परासर को 93.02,आशीष कुमार व गुड़िया कुमारी को 93.06,पीयूष कुमार,अनुष्का गोस्वामी को 93.04,सचिन कुमार को 92.04 फीसदी
अंक हासिल हुआ है। 30 से अधिक स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया है। वहीं दसवीं की परीक्षा में ऋषभ कुमार चौबे ने 96.4 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर बना।

शुभिका सुमन को 95.4, सनी कुमार को 94.6, वर्षा गुप्ता को 93,अभिषेक कुमार श्रीवास्तव- 94,कुमार संस्कार 93,अम्रुता वी .एस. 92. 6 फीसदी अंक लायी है।

30 छात्रों को 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैंl सफल छात्र छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल में बेहतर पढ़ाई के कारण ही परीक्षा में अच्छे अंक से पास होने का मौका मिला है। रिजल्ट निकलने पर विद्यालय मैं पहुंचे बच्चों ने खुशी जताई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता का भी इजहार किय। स्कूल के सचिव पीबी सिंह व प्राचार्य डीके सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें