रामकृष्ण मिशन छपरा के सचिव अतिदेवा नंद जी महाराज ने किया सम्मानित
Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित दून सेन्ट्रल स्कूल के 13 बच्चों ने इस साल रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ की कठिन प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. सफल छात्रों में अपूर्व संकल्प, ईशान प्रकाश, शाकिब रौशन, परीश अग्रिम, सिद्धेश श्रीवास्तव, कुमार आदित्य प्रकाश, अनन्त कुमार, केशव कुमार, पीयूष राज, प्रियांशु कुमार सिंह, आयुष्मान कुमार, आयुष चौहान और उत्कर्ष कुमार शामिल हैं.
छपरा के बच्चों की इस महत्वपूर्ण सफलता की चर्चा हर ओर हो रही है. सभी सफल छात्रों को स्थानीय रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी अतिदेवानन्द जी महाराज ने सम्मानित किया. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अब ये बच्चे रामकृष्ण मिशन के प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़ाई कर न केवल मेधावी बनेंगे, बल्कि संस्कारवान भी बनेंगे, जो उनके पूरे जीवन में काम आएगा. इसके लिए उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को भी बधाई दी और इसी तरह मार्गदर्शन देकर बच्चों को आगे बढ़ाते रहने को कहा.
इस मौके पर निदेशक संतोष कुमार मिश्रा, प्राचार्य श्रीकांत सिंह, प्रबंधक जयप्रकाश सिंह एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे. मौके पर सभी सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया. निदेशक व प्राचार्य ने बताया कि हर साल इस स्कूल के बच्चे मिशन स्कूल, सैनिक स्कूल, सेंट्रल हिन्दू स्कूल, गुरुकुल स्कूल समेत देश के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों की प्रवेश परीक्षा में सफल होते रहे हैं. इस बार की सफलता अपने आप में इस मायने में बड़ी है कि एक शहर के 13 बच्चों ने सफलता पाई है. इससे उत्साहित विद्यालय के अन्य बच्चे अगले माह होने वाली सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी में भी जोर-शोर से जुट गये हैं.