Chhapra: सीपीएस की छात्रा कुमारी सोनम ने 10वीं परीक्षा में 98% अंक हासिल किया है. सोनम ने मैथ में 100 हासिल किये हैं, वंही साइंस और हिंदी में 99 अंक मिले हैं.
पिता संतोष कुमार मां मंजू देवी की पुत्री इस उपलब्धि से काफी उत्साहित है. वही पिता देबसिस डे और माँ मौसमी डे के पुत्र शुभोमोय डे ने 97.2% अंक लाकर विद्यालय और जिले का नाम रौशन किया है.
बताते चले कि करीब 3 दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 90% से ज्यादा अंक हासिल कर विद्यालय और जिला का नाम रौशन किया है.






