वी० आई० पी० स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

वी० आई० पी० स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Chhapra: सारण जिले में निरंतर 9 वर्षों से बच्चों को अध्ययन, अनुशासन और आत्मबल की ओर अग्रसर करता छपरा का सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षक अभिभावक बैठक के दौरान कला सह विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं ने अपनी ज्ञान, बुद्धि और विवेक के आधार पर आकर्षक एवं ज्ञानपरक परियोजनात्मक कार्य क्षमता का प्रदर्शन कर उपस्थित अभिभावकों एवं दर्शकों को अचंभित कर दिया।

बच्चों के द्वारा तैयार किये गए इन विभिन्न उपकरणों की, हमारे विद्यालय परिवार के सदस्यों और अभिभावकों द्वारा काफी प्रशंसा की गई तथा इस क्षेत्र में उनके सार्वभौमिक विकास के लिए उनका मार्ग दर्शन भी किया गया।

स्कूल निदेशक डॉ० राहुल राज एवं प्राचार्या ने कहा कि शिक्षण कार्य में परियोजनात्मक कार्य की भी अहम भूमिका होती है, जिसके जरिये बच्चों का बौद्धिक विकास क्षमता प्रबल होता है और वे बेहतर भविष्य का सृजन कर पाते हैं।

बच्चों द्वारा कड़ी मेहनत से तैयार किए गए मॉडल को देखने व उससे जुड़ी जानकारियां प्राप्त करने के लिए हजारों की संख्या में अभिभावकों में काफी उत्साह व रुझान देखने को मिला। कई अभिभावकों ने प्रतिभागियों का प्रशंसित शब्दों के साथ उनका उत्साहवर्धन भी किया।

उन्होंने कहा कि विज्ञान में रुचि रखने वाले इस उम्र के बच्चे ही एक दिन विख्यात वैज्ञानिक बनकर देश-दुनिया में अपना नाम रौशन करेंगे। पूरे विद्यालय प्रांगण में खुशी और उत्साह का माहौल दिखा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें